{“_id”:”67b6b10b9da5c0854a082dd8″,”slug”:”video-icc-avatar-initiative-for-captains-in-champions-trophy-rohit-sharma-gets-special-gift-sanjana-ganesan-2025-02-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानों के लिए आईसीसी की नई पहल, संजना से खास तोहफा मिलने पर फूले नहीं समाए रोहित”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

संजना और रोहित
– फोटो : ICC
विस्तार
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। उद्घाटन मैच में ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया। अब आज भारत का सामना बांग्लादेश से है। इस मैच से पहले आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्टार होस्ट संजना गणेशन कप्तान रोहित शर्मा को तोहफा देती हुई दिख रही हैं। संजना ने तोहफा देते हुए यह भी बताया कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी कप्तानों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। वह हर कप्तान को फ्रेम करा के उनका ‘डिजिटल अवतार’ दे रहे हैं, जो कि उस कप्तान का एक खास चित्र है। संजना ने तोहफा देते हुए कहा कि आईसीसी आपको इस चैंपियंस ट्रॉफी में आपका अवतार दे रहा है। आईसीसी ने रोहित के ‘डिजिटल अवतार’ के लिए कैप्शन भी लिखा- लक्ष्य पर केंद्रित, निडर और तैयार…रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में दबदबा बनाने के मिशन पर हैं।